U19 भारतीय महिला टीम को T20 चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक नया मुकाम हासिल करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है। रविवार को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका के पोत्शेफस्ट्रूम के मैदान पर हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 68 रन बना सकी। भारत की ओर से तितास साधु और पार्शवी चोपड़ा ने 4-4 विकेट लिए। इंग्लिश टीम की कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
इस जीत पर पीएम मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई देते हुए और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।