भोपाल की सौम्या तिवारी की साहसिक पारी से भारत ने जीता विश्वकप
भोपाल की बेटी सौम्या तिवारी ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करा लिया है। सौम्या ने अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में विजयी रन बनाकर भारत को खिताब दिलाया।
जब सौम्या ने विजयी रन बनाया तो उसके माता-पिता ने टीवी पर फूलों की वर्षा कर अपने बेटी का विजयी तिलक किया। सौम्या के पिता मनीष तिवारी ने बताया कि हमारे परिवार ने पूरे समय तक सांसें रोककर सौम्या का कारनामा देखा। मनीष तिवारी ने कहा कि हमारी बेटी ने हमारे साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन कर दिया है।