अगले 24 घंंटों में होगी ठंड की वापसी
देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड के साथ बारिश का डबल अटैक होनेवाला है। रविवार को राजस्थान, हरियाणा और राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट हुई है और ठंड का असर बढ़ता दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले दिनों में यूपी समेत कई अन्य राज्यों में भी बारिश होगी। IMD ने चेतावनी जारी करते हुए अनुमान जताया है कि दिल्ली, यूपी और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 24 घंटे के बाद ठंड की वापसी होगी। न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने 29 और 30 जनवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।