मंगलवार, 28 मार्च 2023

जर्मनी ने 16 सालों बाद फिर से जीता विश्वकप

जर्मनी ने 16 सालों बाद फिर से जीता विश्वकप
Share This Page :

16 सालों के अंतर के बाद जर्मनी ने एक बार फिर हॉकी विश्व कप जीत लिया है। भुवनेश्वर में खेले गए विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में जर्मनी ने बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया। इस तरह जर्मनी ने अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीता। वैसे मुकाबला बराबरी का और काफी रोमांचक था। फुल टाइम तक दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं। पेनाल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें जर्मनी ने 5-4 से जीत दर्ज की।
बराबरी का रहा मुकाबला
हॉकी विश्व कप में इस बार जर्मनी और बेल्जियम दोनों ने ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बेल्जियम के लिए पहला गोल 9वें मिनट में फ्लोरेंट ने किया। इसके बाद कोसयंस ने 10वें मिनट में गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। वहीं, जर्मनी के लिए पहला गोल वेलेन निकल्स ने किया। उन्होंने 28वें मिनट में गोलकर टीम को 2-1 की पोजिशन पर लाकर खड़ा दिया। जर्मनी के लिए दूसरा गोल 40वें मिनट में और तीसरा गोल 47वें मिनट में हुआ। वहीं बेल्जियम ने आखिरी मिनटों में गोलकर 3-3 की बराबरी कर ली। इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें जर्मनी ने बाजी मारी ली।
जर्मनी का शानदार सफर
जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा विश्व कप खिताब हासिल किया है। उसने पहली बार 2002 में खिताब जीता था। इसके बाद उसने 2006 में भी खिताब अपने नाम किया। इन दोनों में उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार 2010 और 2014 में खिताब अपने नाम किया। वहीं विश्व कप 2018 का खिताब बेल्जियम के नाम रहा था। लेकिन इस बार बेल्जियम की टीम चूक गई और 16 सालों के बाद जर्मनी ने फिर से अपनी बादशाहत साबित की।

खेल
...
नीतू घंघास बनी भारत की बॉक्सिंग की विश्‍व चैंपियन
शनिवार, 25 मार्च 2023
...
रेलवे की तीरंदाज मधु वेदवान को राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक
शनिवार, 18 मार्च 2023
...
भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से सीरीज 2-1 से जीती
सोमवार, 13 मार्च 2023
...
WPL मे यूपी ने बिना विकेट गंवाए छुआ 50 का आंकड़ा
शुक्रवार, 10 मार्च 2023
...
इंदौर टेस्‍ट में आस्‍ट्रेलिया को मिला जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्‍य
गुरुवार, 02 मार्च 2023
...
महिला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता
सोमवार, 27 फरवरी 2023
...
एमपी शूटिंग वर्ल्ड की मेजबानी करेगा, 20 मार्च से दुनिया भर शूटर करेंगे फायर
रविवार, 26 फरवरी 2023
...
भारत-आस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट है खास
शनिवार, 25 फरवरी 2023
...
महिला t20 विश्वकप मे भारत का सपना टुटा
शुक्रवार, 24 फरवरी 2023
...
भारत ने आयरलैंड को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
मंगलवार, 21 फरवरी 2023