WPL मे यूपी ने बिना विकेट गंवाए छुआ 50 का आंकड़ा
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक अपने तीनों मैच गंवा चुकी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना आज यूपी वारियर्ज से होगा। विस्फोटक बल्लेबाज एलिसा हीली की कप्तानी में यूपी की नजरें दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी, जिसने अपने शुरुआती मुकाबले में गुजरात जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में हराया था।
वहीं दूसरे मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस मैच में ताहिला मैक्ग्रा की 90 रन की पारी खेली थी। आरबीसी के विरुद्ध भी टीम को मैक्ग्रा से वैसी ही आतिशी पारी की उम्मीद होगी।