Tejashwi Yadav की याचिका खारिज
लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ने वाली है। तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मामले में सीबीआई की कार्यवाही से बचने की कोशिश की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
अब साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव को 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश होना होगा। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन का भ्रष्टाचार हुआ था। सीबीआई इस मामले में लालू यादव के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी से पूछताछ कर चुकी है।