कर्फ्यू वाली माता मंदिर में धूमधाम से मनेगा नवरात्र पर्व
भोपाल| पुराने शहर के बीचो-बीच बने राजधानी भोपाल के धर्म प्रेमियों की आस्था के केंद्र कर्फ्यू वाली माता मंदिर में चेत्र नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा|
भवानी मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं सचिव जगदीश जोशी ने बताया कि नवरात्रि में प्रथम दिवस पर घट स्थापना एवं नवमी तिथि को हवन पूर्णाहुति तथा दशमी को विशाल भंडारा होगा| प्रतिदिन प्रात 9बजे एवं रात्रि 8 बजे महाआरती होगी माता जी को प्रातः, दोपहर एवं रात्रि को श्रद्धालुओं के द्वारा लाई गई पोशाक धारण कराई जाएगी जिस की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो चुकी है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली सैकड़ों मीटर की चुनरिया भी चढ़ाई जाएंगी |
उपाध्यक्ष महेश सैनी एवं सुभाष रायजादा ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में माता जी के स्थापना दिवस के अवसर पर नौलखा हार एवं चलित प्रतिमा को भी एक सोने का नया हार बनवा कर धारण कराने की योजना है जिसमें लगभग ₹11 लाख की लागत आने की उम्मीद है|