जंगलो में निर्जन स्थान पर है दर्रा चमत्कारिक स्थान कहते है यहां जर्रा जर्रा में होता है सिद्धों का चमत्कार
मनोहर शर्मा/ दमोह
जनपद जबेरा क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा पोंडी विजय सागर से लगे जंगलों की कोह में दर्रा वाले सिद्धेश्वर भगवान का बड़ा ही चमत्कारिक स्थान है कहते हैं यहां सिद्धो का चमत्कार जर्रा जर्रा मैं आज ही दिखाई देता है कोह में विशालकाय चट्टानों के बीच निर्जन स्थान है पर चट्टानों के बीच जल कुंड है जिसका चमत्कार है सिद्धेश्वर भगवान के दर्शनों एवं भक्तों धार्मिक आयोजनों भोज भंडारों के दौरान जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जाती है इस जलकुंड में जल की मात्रा बढ़ती जाती है बताते हैं कितनी की भीड़ ना हो जाए यहां पर चट्टानों के छोटे से जल कुंड मैं पानी की कोई कमी नहीं होती ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला सिद्ध धाम में चंडी चौपरा निवासी कोदू सिंह के पुत्रों राजेंद्र सिंह इंद्रजीत सिंह कमल सिंह ठाकुर पुलिस निरीक्षक द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और आज विशाल भंडारा मैं क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे लेकिन यहां पर स्थित छोटे से जलकुंड जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई जलकुंड का पानी भी बढ़ता गया।
कथा श्रोता कमल सिंह ठाकुर पुलिस निरीक्षक बताते हैं पिछले 40 वर्षों से मेरा परिवार सिद्धेश्वर भगवान के चमत्कारों से अभिभूत होकर विविध धार्मिक आयोजन करवाते चले आ रहे हैं जिसमें क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन जंगलों में बसे निर्जन स्थान के कई किलोमीटर दूर दूर तक कोई भी जल स्रोत नहीं है लेकिन सिद्धेश्वर भगवान के चमत्कारों की भूमि पर एक चट्टानों की बीचो-बीच दरार में जल कुंड है जिसका जल सिर्फ छोटे से बर्तन गिलास निकाला जा सकता है लेकिन इस क्षेत्र की महिमा कहें या कुदरत का चमत्कार यहां पर जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जाती है चट्टानों की दरार में जलकुंड का जल भी बढ़ता जाता है सचिन मोदी बताते हैं सिद्धेश्वर भगवान दर्रा धाम की महिमा कुछ ऐसी है कि यहां के जर्रा जर्रा सिद्धेश्वर भगवान के चमत्कारों का साक्षी पूरा क्षेत्र है यही वजह है दर्रा सिद्ध धाम पर क्षेत्रवासियों की अटूट श्रद्धा भक्ति है।