सोमवार, 29 मई 2023

500 रूपए का सिलेंडर, 1500 रुपए महिलाओं को प्रतिमाह देगी कांग्रेस सरकार : कमलनाथ

500 रूपए का सिलेंडर, 1500 रुपए महिलाओं को प्रतिमाह देगी कांग्रेस सरकार : कमलनाथ
Share This Page :

-- कमलनाथ बोले - शिवराज, मुझे गाड़ना चाहते हैं, मैं प्रदेश से महंगाई और बेरोजगारी को हटाना चाहता हूं,  किसानों के साथ अन्याय को खत्म करना चाहता हूं
भोपाल। सात महीनों बाद चुनाव है, आप सब ने नरसिंहपुर से जुड़ी हुई सभी समस्याओं को मेरे साथ साझा किया। मैंने बड़े ध्यान पूर्वक आप सबको सुना, मेडिकल कॉलेज की बात की कृषि महाविद्यालय की बात की, चिंता मत कीजिएगा मुख्यमंत्री के नाते नहीं एक पड़ोसी के नाते यह सब आपको दिया जाएगा। मैं आज घोषणा करता हूं। कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए देंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
      सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने कल छिंदवाड़ा में कहा कि मैं कमलनाथ की राजनीति को गाड़ना चाहता हूं। कमलनाथ की राजनीति का अंत चाहता हूं। मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता लेकिन शिवराज, मैं महंगाई को मारना चाहता हूं। बेरोजगारी को हटाना चाहता हूं , मैं किसानों के खिलाफ होने वाले अन्याय को खत्म चाहता हूं। 
    कमलनाथ ने कहा कि मैं जब भी नरसिंहपुर आता हूं पूज्य शंकराचार्य रहे स्वामी स्वरूपानंद को याद करता हूं। आज मैं उनके चरणों में नमन करता हूं, रानी दुर्गावती के चरणों में नमन करता हूं और नरसिंहपुर की पावन नर्मदा भूमि को प्रणाम करता हूं। शिवराज, कमलनाथ की राजनीति का अंत करना चाहते हैं। इस बार हम सब मिलकर आपकी राजनीति का अंत कर देंगे। हमने किसानों का कर्जा माफ किया, पहले ही किश्त में हमने नरसिंहपुर के 34 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था। हम ने कृषि क्षेत्र में एक नई शुरुआत की थी, प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ पहली किश्त में किया था, दूसरी किस्त शुरू करने के पहले हमारी सरकार गिरा दी गई। मैं भी सौदा कर सकता था, मैं मुख्यमंत्री था परंतु मैंने फैसला लिया कि मैं सौदे की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं मध्यप्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं होने दूंगा, हमने साडे 11 महीने में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी तो हमने अपनी नीतियों नीयत का परिचय दिया। हमने अगर पेंशन बढ़ाई तो मैने कौन सा गुनाह किया था? कौन सा पाप किया था जो मैंने मध्यप्रदेश में 1000 गौशालाएं बनवाई, इतनी मध्य प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं बनी थी। आप सब तो मेरे पड़ोसी हैं आप सब जानते हैं कि कमलनाथ के राजनीतिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। शिवराज कहते हैं कि कमलनाथ अपने 15 महीने का हिसाब दें, शिवराज आप अपने 18 वर्ष का हिसाब दे दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब दे देता हूं। आपने आखिर प्रदेश को दिया क्या, आपने महंगाई दी ,आपने भ्रष्टाचार दिया आपने घर-घर में शराब दी। शिवराज सिंह को पता है आने वाले चुनाव में उनका क्या हाल होने वाला है। इसलिए आजकल जहां जाते हैं वहां घोषणाएं साथ ले जाते हैं। शिवराज आजकल आश्वासन और घोषणाओं के नशे में है। हमारे माताओं बहनों को 1000 रुपए देने की बात कर रहे हैं, मैं पूछना चाहता हूं मेहंगाई कितनी बढ़ गई है? 
माताओं बहनों को 1000 देने में भी कई प्रकार की शर्तें उन पर लाद दी गई है। इनकी घोषणा सिर्फ चुनाव तक सीमित रहेंगी इस बात से सब लोग सावधान रहना और घर में माताओं बहनों को भी सावधान कर देना। शिवराज सिंह के झूठ का घड़ा भर गया है 20 हजार घोषणाएं इन्होंने कर रखी है, रोज नई घोषणाएं करते हैं। प्रदेश पर आज कितना कर्ज बढ़ चुका है मैं कहता हूं। इतना कर्जा ले लिया है तो हमारे अतिथि शिक्षकों के लिए, हमारे ठेका श्रमिकों के लिए कुछ कीजिए। पर यह लोग कर्जा लेते हैं बड़े-बड़े ठेके देने के लिए, बड़े-बड़े टेंडर निकालते हैं। एडवांस पेमेंट करते हैं और उस एडवांस पेमेंट से उनकी कमीशन आती है। योजनाएं तो कागजों में सीमित रह जाती हैं और कमीशन जरूर इनकी जेब तक पहुंच जाती है। यह लोग कहेंगे कि हम टैक्सटाइल पार्क बना रहे हैं, औद्योगिक क्षेत्र बना रहे हैं और अंत में उन्हीं औद्योगिक क्षेत्रों में शराब के कारखाने लगा देंगे। इंदौर के पीथमपुर और ग्वालियर के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्रों का आज क्या हाल है कारखाने बंद पड़े हैं। गन्ने के किसानों की समस्याएं अपनी आंखों के सामने रख लीजिए। यह केवल नरसिंहपुर की बात नहीं है, आज पूरे प्रदेश में यही हाल है किस प्रकार से किसानों को खाद और बीज, फसल के उचित मूल्य के लिए भटकना पड़ रहा है । कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की बात हो, आउटसोर्स कर्मचारियों की परेशानियां हो इन सब समस्याओं का हमें समाधान मिलकर करना है। प्रदेश की तस्वीर को अपने सामने रखकर सच्चाई का साथ दीजिए, नरसिंहपुर जिले की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस को जिताइए। 
 *यह रहे मंच पर मौजूद -* 
कार्यक्रम में एनपी प्रजापति, विधायक संजय शर्मा, विधायक सुनीता पटेल पूर्व विधायक सुनील जायसवाल पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा मंच पर थे, जबकि सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राजनीति
...
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज, प्रदेश से बूथ स्तर तक के कामों की होगी समीक्षा
गुरुवार, 18 मई 2023
...
भाजपा सरकार शासन नहीं व्यापार करती है : दिग्विजय सिंह
बुधवार, 17 मई 2023
...
चुनाव रणनीति बनाने में जुटे शिवराज, विधायकों से की सीधी बात
सोमवार, 01 मई 2023
...
500 में सिलेण्डर और महिलाओं को 1500 रू. महीना के एजेंडा पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
...
बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी ने पीसीसी में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण
रविवार, 16 अप्रैल 2023
...
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया विंध्य जनता पार्टी का ऐलान
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023
...
किसानों के नाम पर भाजपा कर रही केवल जुमलेबाजी, विपक्ष के सवालों का जवाब दे सरकार : सचिन यादव
सोमवार, 10 अप्रैल 2023
...
बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर निकले दिग्विजय सिंह
सोमवार, 10 अप्रैल 2023
...
कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति और प्राणवायु है मोदी जी के अनुकरण विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : माया सिंह
शुक्रवार, 07 अप्रैल 2023
...
कांग्रेसी नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल
गुरुवार, 06 अप्रैल 2023