होटल मैनेजर को बंधक बनाकर यात्रियों से लूट करने वालो को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दबोचा
आरोपियों ने भागने के लिए पुलिस पर किया हमला
सुदर्शन सोनी/ उज्जैन । तीन दिन पहले महाकाल थाना क्षेत्र की होटल के मैनेजर को बंधक बनाकर यहां ठहरे यात्रियों को लूटने वाले बदमाशों की तलाश कर रही क्राइम स्क्वाड और महाकाल पुलिस की टीम पर सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को चोंटे आई जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिये पुलिस लेकर पहुंची।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदौरगेट स्थित होटल कलश में मैनेजर कुंदन राजपूत को बंधक बनाकर यहां ठहरे यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को तत्काल पकड़ने के लिए पुलीस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने क्राइम स्क्वॉड और थाना पुलिस की टीम को सख्ती से निर्देशित किया था । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलीस टीम को ज्ञात हुआ था कि उक्त तीनों बदमाश लाल रंग की कार से वारदात को अंजाम देने आये थे। उनके चेहरों की भी पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हो चुकी थी।
मंगलवार सुबह एक लाल रंग की कार बड़नगर रोड स्थित धरमबड़ला क्षेत्र की ओर जाते दिखी तब पुलिस की टीम ने उक्त कार का पीछा किया और कुछ दूर जाकर कार को रोका तो उसमें बैठे तीनों बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों को बमुश्किल से काबू में लिया।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई में तीनों लुटेरे बुरी तरह घायल हो गये, कुछ पुलिसकर्मीयों को भी मामूली चोट लगी । आरोपियों को उपचार के लिये पुलिस टीम जिला अस्पताल लेकर पहुंची एवम् उपचार के बाद तीनो आरोपीयों को न्यायालय पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया जाकर शेष मश्रुका की जप्ती की जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक ने सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी इंदौर क्षेत्र के आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ पूर्व में भी दर्जनों मामले पुलीस थानों में दर्ज है । पहले आरोपी के विरुद्ध पूर्व में इंदौर जिले के थाना खजराना, एमजी रोड, छत्रीपुरा, आजाद नगर, राजेन्द्र नगर, एवम् भोपाल जिले के मंगलवारा थाना पर हत्या का प्रयास,चोरी,गृह अतिचार, गृह भेदन, लूट,मारपीट, गाली गलौज, आईटी एक्ट, विस्फोटक एक्ट,आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट जैसी धाराओं में कुल 31 अपराध पंजीबद्ध है। वही दूसरे आरोपी के विरुद्ध पूर्व में इंदौर जिले के थाना खजराना पर छेड़छाड़, चोरी, गृह अतिचार, गृह भेदन, लूट,मारपीट, गाली गलौज, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट जैसी धाराओं में कुल 27 अपराध पंजीबद्ध है। व आरोपी के विरुद्ध 2 बार रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
तीसरे आरोपी के विरुद्ध पूर्व में इंदौर जिले के थाना खजराना, राजेन्द्र नगर, कनाडिया पर हत्या का प्रयास, चोरी,गृह अतिचार, गृह भेदन,लूट,मारपीट, गाली गलौज, एनडीपीएस एक्ट, जुआ एक्ट जैसी धाराओं में कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है आरोपियों से कुल मश्रुका कीमती लगभग नौ लाख रु (9,00,000 रू) का जप्त किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि लूट की इस तरह की संभवत: पहली घटना उज्जैन में हुई जो पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी । ऐसे में अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने चुनौती को स्वीकारते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इन लोगो से लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ है वही लूट में प्रयोग की गई नकली बंदूक व चाकू आदि हथियार के साथ लूट में इस्तमाल की गई कार को भी जब्त किया है ।
अपराधियों को पकड़ने में पुलिस टीम जिनमे प्रमुख रूप से क्राइम ब्रांच, साईबर सेल, थाना पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित करवाई के चलते शीघ्र ही पुरी टीम के लिए ईनाम की घोषणा की जाएगी ।