कई कर्मचारियों ने थामा एनसीआरएमयू का दामन, की सदस्यता ग्रहण
झाँसी। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन की पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की लड़ाई से प्रक्षभावित होकर व एनसीआरएमयू में आस्था ब्यक्त करते हुए झाँसी एकाउंट्स विभाग के कई कर्मचारियों ने एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की , जिनमें मुख्य रूप से अनिल साहू (अकाउंट असिस्टेंट),मयंकत्रिपाठी,पी.के.झां,शुभम कुशवाहा,गौरव,नीरज साहू,प्रेम कुमार,देवेंद्र,रोहित कुमार,राहुल कुमार,होनेश राजपूत,विकास अवस्थी,मुकेश खरे,अमित कुमार साहू,शैलेंद्र सोलंकी आदि ने एनसीआरएमयू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन दिया ! इस अवसर पर कॉम अमर सिंह यादव मंडल सचिव,डी. के.खरे मंडल अध्यक्ष,निर्मल सिंह संधू संयुक्त मंडल सचिव,जसवंत सिंह कोषाध्यक्ष,भावेश प्रसाद सिंह कार्यकारी मंडल अध्यक्ष,ओम प्रकाश वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष, जय सिंह यादव सचिव शाखा नं 1, के. के. त्रिपाठी शाखा सचिव उरई ,रोहित शर्मा शाखा सचिव रनिंग,श्रीकांत सहायक सचिव आदि उपस्थित रहे ।