गांधी परिवार अहंकारी, राहुल को सजा से साबित हुआ लोकतंत्र से ऊपर कोई नहीं- शिवराज
भोपाल। राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी का यह पहला मामला नहीं है। ऐसा कई बार हुआ जब राहुल गांधी को अपने दिए बयान पर माफी मांगनी पड़ी। झूठ बोलना उनकी आदत है। झाबुआ में भी दिए विवादित बयान पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। सीएम ने कहा कि राहुल गैर जिम्मेदार और अपरिपक्व हैं। स्वयं को बड़ा नेता मानने वाले को यह शोभा नहीं देता। गांधी परिवार भी हमेशा अहंकार में रहा है। राहुल को मिली सजा से सिद्ध हुआ कि लोकतंत्र से ऊपर कोई नहीं है।
सीएम शिवराज स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से एक सवाल भी पूछा। उन्होंने कहा बीजेपी ने जो कहा किया। रोजगार के लिए बजट में प्रावधान किया। एक हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया। जरूरत पड़ी तो राशि को बढ़ाया जाएगा। सवा साल पहले बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कमलनाथ ने किया था। सीएम ने कहा कि कमलनाथ को यह बताना होगा कि घोषणा पर अमल किया या नहीं। कितनों बेरोजगारों को भत्ता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे कमलनाथ नहीं बल्कि झूठनाथ हैं।