सभी किसानों की चिंता करेगी प्रदेश की भाजपा सरकार -डॉ सुकर्ण मिश्रा
दतिया। भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ने दतिया निवास पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके पश्चात डॉ सुकर्ण मिश्रा ने मां पीतांबरा पीठ के दरबार में पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना की। यहां से वह डॉ सुकर्ण मिश्रा ने उदगुवा मंडल के ग्रामो में ओलावृष्टि से हुए प्रभावित हुये ग्राम खरग,बगेदरी और कटीली ग्रामो में पहुंचकर ओलो से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का निरीक्षण किया और ग्राम वासियों से मुलाकात कर ओलावृष्टि से जिन किसानो का नुकसान हुआ उनको मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया साथ हि ग्राम के किसानों से कहा आप चिंता मत करना आप के विधायक प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और उनका परिवार हर समय आप की चिंता करता है सभी किसान परिवारो के साथ हम 24 घंटे खड़े हैं जो आपकी परेशानी होगी वह हमारी परेशानी होगी।
आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हर संभव आपकी मदद प्रदेश की भाजपा सरकार करेगी भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ने जनपद अध्यक्ष बृजेश यादव जिला पंचायत सदस्य रामनरेश यादव नायब तहसीलदार मयंक तिवारी हल्का पटवारी सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ ओलावृष्टि से प्रभावित हुए खेतों पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश यादव भाजपा जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी गौरव दांगी अंकित शर्मा रिंकू बुंदेला कप्तान कुशवाह मुकेश प्रजापति राहुल पुरोहित मुकेश यादव टिंकू राजा जितेंद्र बुंदेला रवि जाटव गौरव गुप्ता दीपक शर्मा राहुल तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी ग्रामीण जन और प्रशासनिक अधिकारी साथ में मौजूद रहे।