भूमि मालिकों को आवासीय योजना में भागीदार बनाकर करेंगे कालोनी का विकास- संदीप सोनी
प्राधिकरण की नवीन आवासीय योजना शीघ्र लेगी आकार
टी.डी.एस-3 नवीन योजना में 15 अप्रेल 2023 तक का समय भूमि स्वामियों को अपना पक्ष रखने तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित है।
टी.डी.एस-3 योजना में भूमि स्वामियों से समझौता कर योजना का क्रियान्वयन किया जावेगा।
प्राधिकरण ग्राम नागझिरी लालपुर, धतरावदा, नीमनवासा बनायेगा नई आवासीय योजना।
नवीन आवासीय योजना टीडीएस-03 का क्षेत्रफल 126 हैक्टेयर रहेगा।
इस योजना के विकसित होने पर लगभग 1500 से अधिक लोगों को मिलेगी आवासीय सुविधा।
उज्जैन ।उज्जैन विकास प्राधिकरण नवीन आवासीय योजना टीडीएस-3 का आज निरीक्षण मु.का.अ. संदीप सोनी द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी देते हुऐ प्राधिकरण के मु.का.अ. श्री संदीप सोनी ने बताया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण की ग्राम नागझिरी, लालपुर, धतरावदा, नीमनवासा नवीन आवासीय योजना टीडीएस-03 जिसका अनुमान क्षेत्रफल 126 हेक्टेयर है का आज प्राधिकरण के अभियंताओ के साथ निरीक्षण किया। विकास प्राधिकरण द्वारा इन ग्रामों की भूमि पर नवीन आवासीय योजना बनाई जा रही है जिसका शीघ्र ही क्रियान्वयन करने की ओर प्राधिकरण अग्रसर हो रहा है। आज किये गये निरीक्षण के दौरान आपने अधिकारियों को शीघ्र नवीन योजना पर कार्य करने एवं भूमि स्वामियों से समझौता कर नवीन आवासीय योजना के क्रियान्वयन में शामिल होकर उक्त योजनाओं के बनने से भूमि स्वामियों को होने वाले लभा की जानकारी देने के निर्देश दिए।
म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 50(3) के तहत जो आपत्ती एवं सुझाव प्राप्त हुए है उन्हें सूचीबद्ध करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उक्त नवीन आवासीय योजना के शीघ्र अमल में लाने के लिए पूर्व में समाचार पत्रों में आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किए गए है। योजना से प्रभावित किसान व नगर के प्रबुद्ध जन दिनांक 15 अप्रैल के पूर्व योजना के ड्राफ्ट प्लान का नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय उज्जैन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यालय में निरीक्षण कर आपत्ती एवं सुझाव प्रस्तुत कर सकते है।
नवीन आवासीय योजना टीडीएस 03 के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री के.सी. पाटीदार कार्यपालन यंत्री राकेश गुप्ता, सहायक यंत्री संजय साध एवं विकास नागर मौजूद रहे।