3 लाख 51हजार दीपों से जगमगाया भैसवा माता मंदिर
द्बितिय 108 कुंडीय शत चंडी महायज्ञ के दौरान भैसवा माता मंदिर पर मना दीपोत्सव।
सारंगपुर। राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध देवी स्थल मां भैंसवा बिजासन माता मंदिर पर रविवार रात दीपों की रोशनी से जगमगाया यहां 3 लाख 51 हजार दीपक जलाए गए इस बार भी मां बिजासन के दरबार परिसर स्थल में द्बितिय 108 कुंडीय शत चंडी महायज्ञ चल रहा है यज्ञ के साथ प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक राम जी कोकिल महाराज की राम कथा में भारी भीड़ जुट रही है पंचमी तिथि पर रविवार को लगाए गए दीप श्रृंखला को जमाने के लिए भेसवा माता के दरबार से 108 कुंडी यज्ञ में बैठने वाले 540 यजमान 108 ब्राह्मणों के अलावा मंदिर ट्रस्ट समिति के लोग सहित सांसद रोडमल नागर जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी तेहसीलदार आकाश शर्मा पूर्व विधायक गौतम टेटवाल पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा दिन भर दीपों की तैयारी में जुटे रहे दीप प्रज्वलन शाम 7:00 बजे कलेक्टर हर्ष दीक्षित के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वीर शिवाजी संगठन की बहनों सहित भक्तों के सहयोग से यज्ञशाला और दूध तलाई को दीपों से सजाया गया।महायज्ञ में संगठन के 14 गांव काचरिया भाई, पटाडिया डाबी, ढाकनी, चापनी, बिलोदा पाल, बिरगड़ी, तिसाई, कूपा,उदनखेड़ी, डेंडी, अमलावता, पिपल्या पाल, पाडल्या माता जी, खजूरिया घाटा के लगभग 350 सदस्य सहित अन्य गांव के लोगों द्वारा निस्वार्थ भाव से प्रथम दिवस से यज्ञशाला का सेवा कार्य कर रहे है।