विधायक के खेत की नरवर्ई जलाने में किसानों की फसल हुई जलकर खाक
सारंगपुर। सोमवार दोपहर के समय नगर के तारागंज वार्ड क्रमांक 16 के किसानों की फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों के कहने अनुसार उनके खेत के पास क्षेत्रीय विधायक कोठार का खेत भी लगा हुआ है जहां पर उनके हाली द्वारा नरवाई में आग लगा दी गई थी वह आग तेज हवा के कारण किसानो के खेत में खड़ी गेहूं की फसल तक पहुंच गई जहां किसानों की खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई किसानों ने मीडिया को बताया कि हमारे खेत के पास में क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार का खेत लगा हुआ है जहां पर उनके हाली द्वारा नरवाई में आग लगाकर छोड़ दी थी जो हवा के तेज बहाव के कारण हमारे खेतों तक आ पहुंची और हमारे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई इसी प्रकार का वाक्य इन खेतों में अगले वर्ष भी हुआ था जहां पर विधायक ने अपना रोब दिखाते हुए किसानों को डरा धमका कर चुप कर दिया था।
इनका कहना है-
0 आपके ही माध्यम से मुझे सूचना मिली है मैंने पटवारी को बोल दिया है मौका स्थल का पंचनामा बनाकर पेश करेगा नुकसान कितना हुआ यहां तो आंकलन पंचनामा के बाद ही बताया जाएगा।
आकाश शर्मा
तहसीलदार सारंगपुर
0 मैं अभी सीहोर हूं तहसीलदार साहब का फोन आया था आने के बाद पंचनामा बनाऊंगा
रामकरण कीर
पटवारी हल्का तारागंज सारंगपुर
0 हमारे खेत के पास क्षेत्रीय विधायक का खेत भी लगा हुआ है जहां उनके हाली द्वारा नरवाई में आग लगाई गई थी जिसके चलते हमारे खेत में खड़े गेहूं वह बागर सहित लकड़ी कंडे जलकर खाक हो गए।
नंदकिशोर पुष्पद
ग्राम तारागंज कृषक