छोटी सी दुकान से शुरू किया था कारोबार, अब दूसरी पीढ़ी कमा रही नाम
समाज में ऐसा बहुत कुछ घटित होता है, जो सकारात्मक है। इस सकारात्मकता को समाज के सामने पुरजोर सम्मान के साथ रखना अखबार का दायित्व होता है। इसमें ऐसे दिग्गजों की कहानी होगी, जिन्होंने परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए ईमानदारी, सच्चाई, विश्वास और संवेदनशीलता के साथ जीवन में अद्भुत सफलता पाई। अब उनका नाम ही उनका सबसे बड़ा परिचय है। आज शुभारंभ कर रहे हैं जबलपुर के दिग्गज कारोबारी विवेक अग्रवाल से। जिनकी दो पीढ़ियों की मेहनत ने छोटे से कारोबार को सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। सामाजिक सरोकार व जरूरतमंदों की सेवा में अग्रवाल परिवार के सदस्य कभी पीछे नहीं हटते। अलंकार नाम सुनते ही यह मान लिया जाता है कि आभूषण शोरूम की बात हो रही है।
सदर में अलंकार ज्वेलर्स नाम से कभी छोटी सी दुकान हुआ करती थी। चार भाइयों ने 1968 में आभूषण कारोबार की शुरुआत की थी। उनके अथक परिश्रम को अगली पीढ़ी ने नया मुकाम दिया और छोटा सी दुकान बड़े शोरूम के रूप में सामने आई। सदर बाजार मुख्य मार्ग पर स्थित शोरूम की भव्यता देखते ही बनती है। शोरूम संचालक सेठ कम्पाउंड सदर निवासी विवेक अग्रवाल कहते हैं कि दुकान से शोरूम का सफर तय करने में कठिन परिश्रम व ईमानदारी तथा संयुक्त परिवार की अहम भूमिका रही। संयुक्त परिवार में 27 सदस्य हैं। परिवार का प्रत्येक सदस्य व्यापारिक व पारिवारिक जिम्मेदारियों मेें अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहा है। शोरूम में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि किसी भी प्रांत का ग्राहक पहुंचे उसकी पसंद यानी उसके क्षेत्र में प्रचलित डिजाइन के आभूषण के लिए उसे निराश न होना पड़े।