सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान ने 72 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग में दूसरा डबल हेडर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच को राजस्थान ने 72 रन से जीत लिया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। हैदराबाद के नियमित कप्तान एडिन मार्कम की गैर-मौजूदगी में भुवी कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की ओर जोश बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।यशस्वी जायसवाल ने भी 37 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसन ने भी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 55 रन बनाए। सैमसन की कप्तानी में RR ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप और बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी।