आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। लखनऊ की ओर से रवि विश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट झटके। लखनऊ की टीम को 20 ओवरों में 218 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा।