पंजाब की ठोस शुरुआत
आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हो रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने 9.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 90 रन जोड़े। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 60 रन बनाये।
गुवाहाटी के इस मैदान पर पहली बार आईपीएल का कोई मुकाबला हो रहा है। पंजाब और राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब के मुकाबलों की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता है। राजस्थान ने घर से दूर एक रोमांचक मैच में सबसे बड़े अंतर से मैच जीता तो पंजाब ने अपने होम ग्राउंड पर बारिश से बाधित मैच में सबसे कम अंतर से जीत हासिल की।