ससनाखुर्द में श्रमदान से बनाया गया तालाब, सहजता से उपलब्ध होगा पानी
दमोह । एकता परिषद मानव जीवन विकास समिति दमोह मध्य प्रदेश के सहयोग से श्रमदान आधारित तालाब का निर्माण किया गया ससनाखुर्द में पेयजल एवं समुदायिक निस्तार के लिए जल की उपलब्धता नहीं है एकता ग्राम विकास समिति ससनाखुर्द के मुखियाओं ने सामूहिक मीटिंग कर निर्णय लिया कि एकता परिषद मानव जीवन विकास समिति का आर्थिक सहयोग हो जाये तो हम लोग श्रमदान करके तालाब का निर्माण करेंगे समिति सचिव श्री निर्भय सिंह जी के सामने यह बात गाँव के लोगों ने सामूहिक मीटिंग में रखी निर्भय भाई जी ने कहा कि यह आदिवासी बाहुल्य ग्राम ससनाखुर्द में न सिचाई के लिए कोई साधन है ओर न पशुओं के लिए पीने के लिए पानी नहीं है इसलिए संस्था श्रमदान आधारित तालाब का निर्माण कराने का प्रयास करेंगी जिसमें सभी गाँव के लोग श्रमदान करेंगे जिससे जल संरक्षण के साथ 11 कुआँ ओर 03 बोर रीचार्ज होने के साथ 94 एक भूमि सिंचित होगी ओर संस्था ने इसी उद्देश्य को लेकर बन अधिकार पत्र पर प्राप्त बन भूमि किसान हरी सीगं हल्ले सीगं गौड़ के खेत में तालाब का निर्माण कराया गया जिससे किसानों के लिए वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पडेगा उक्त जानकारी एकता परिषद जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद रायकवार द्वारा दी गई।