खबर का असर: खबर प्रकाशित होने बाद हरकत आया वन विभाग
वन भूमि पर धड़ल्ले संचालित हो रही थी अवैध खदाने, खबर प्रकाशित होने बाद हरकत आया वन विभाग
4 खदानों को जेसीबी से बंद करवाकर जप्त की पत्थर फर्सी
बनवार। दमोह वन मंडल के अंतर्गत सगोनी वन परिक्षेत्र की कुलुवा बीट की वन भूमि में अवैध पत्थरों की खदाने बड़े पैमाने पर अवैध संचालित हो रही थी। जिसमें बेरोकटोक पत्थर निकाले जा रहे थे ।जिसकी खबर लोकोत्तर भोपाल 12 अप्रैल में दमोह पेज पर वन भूमि पर संचालित हो रहीं पत्थर की अवैध खदानें "शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद वन विभाग हरकत में आया और डीएफओ महेंद्र सिंह उईके के आदेश पर आज सगोनी रेंजर अखिलेश चौरसिया डिप्टी रेंजर राकेश भट्ट पूरे दलबल के साथ जेसीबी लेकर कुलूवा बीट की वन भूमि में संचालित खदानों पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर जिसमें जिसमें 419 एवं 420 कंपाउंड संचालित अवैध खदानों से 5 ट्राली बोल्डर जुड़ाई पत्थर एवं 140 नग फर्सी जब्ती कार्यवाही करते हुए पी ओ आर दर्ज किया गया है।
रेंजर अखिलेश चौरसिया ने बताया कंपाउंड 419 एवं 420 में चार खदाने जेसीबी से बंद करने की कार्यवाही की गई है वन सीमा एवं राजस्व सीमा से लगे इन खदानों को बंद किया गया है वही वन सीमा से लगे राजस्व क्षेत्र की खदानों को बंद करवाने के लिए राजस्व विभाग के लिए सूचित कर कार्यवाही के लिए लिखा गया है वहीं वन विभाग सीमा से राजस्व क्षेत्र में चल रही खदानों पर कार्यवाही के लिए लिखा गया है अवैध खदानों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही जारी है जो देर रात्रि तक चलने की उम्मीद है।