रविवार, 24 सितम्बर 2023

रेलवे की पटरी चोरी में मामले में आरपीएफ का एसआई गिरफ्तार

रेलवे की पटरी चोरी में मामले में आरपीएफ का एसआई गिरफ्तार
Share This Page :

 किया गया निलंबित, न्यायालय में पेश करने के बाद मिली जमानत
भोपाल। जबलपुर जिले में शहपुरा-भिटौनी के बीच लगभग 45 टन से ज्यादा पटरी चोरी के मामले में जबलपुर आरपीएफ थाने में पदस्थ एसआइ सुनील मिश्रा की संलिप्तता सामने आने के बाद आरपीएफ ने षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज कर गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। बाद में न्यायालय से मिश्रा को जमानत मिल गई वहीं आरपीएफ अधिकारियों ने संलिप्तता के चलते एसआई को निलंबित कर दिया है। मामले में एसआइ का नाम सामने आने के बाद हड़कंच मचा है। 
           दरअसल, पटरी चोरी मामले में एक-एक कर कई बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। जानकारी सामने आने के बाद जबलपुर रेल मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे जोन और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है अब तक आरपीएफ की जांच में इंजीनियरिंग विभाग के दो कर्मचारी, एक इंजीनियरिंग विभाग का ठेकेदार के अलावा ट्रक ड्राइवर, ट्रक मालिक, फैक्ट्री मैनेजर का नाम सामने आया है।

सोनू के बयान से खुली पोल-
जानकारी अनुसार आरपीएफ ने चोरी के मामले में सबसे पहले उस ट्रक को जब्त किया, जिससे चोरी का लोहा भिटौनी से उठाकर कबाड़ के गोदाम तक लाया गया था। इसके बाद इसके ड्राइवर को पकड़ा गया, जिसकी पूछताछ में जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में काम करने वाला रेलवे ठेकेदार सोमू का नाम सामने आया। आरपीएफ ने जब इससे पूछताछ की तो रेलवे के कर्मचारी और आरपीएफ एसआइ का नाम आया। इधर उस फैक्ट्री का भी पता लगा, जिसमें चोरी की गई पटरियों को पहुंचाया गया था। जानकारी अऩुसार जल्द ही इस मामले में इंजीनियरिंग विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

आरपीएफ भी रह गई भौंचक-
जांच में जैसे ही आरपीएफ की टीम को अपने एसआइ का नाम पता चला, तो वह भौंचक रह गई। हालांकि जांच किसी तरह से प्रभावित न हो सके, इसलिए एसआइ का नाम गोपनीय रखा गया। जांच का दायरा बढ़ा और एसआइ के इस चोरी से जुड़े सभी सबूतों को एकत्रित किए गए। इसकी भनक एसआइ को नहीं लगी। उसे गिरफ्तार भी रात में ही किया गया, ताकि पूछताछ की जा सके। बताया जाता है कि एसआइ के साथ निजी ठेकेदार और रेल कर्मचारियों से किस तरह का गठजोड़ था, इसकी जांच की जा रही है।

कई चोरियां सामने आईं-
आरपीएफ की जांच जहां बढ़ती जा रही है, वहीं पश्चिम मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम की जांच ठंडे बस्ते में चली गई है। विजिलेंस के अधिकारी खानापूर्ति के तौर पर जांच कर रहे हैं। जानकारी विजिलेंस पूरी तरह से पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अधिकारियों के अधिनस्थ काम करती है। एक के बाद एक हो रहे खुलासे और नई चोरियां सामने आने के बाद अब इन अधिकारियों का तनाव भी बढ़ गया है। इस बीच यदि विजिलेंस अपनी जांच में कोई नई चोरी सामने लाती है, जो उसे दबा पाना मुश्किल होगा। चूंकि जोन के कई बड़े अधिकारी सीधे तौर पर इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े हैं।

लोकोत्तर विशेष
...
पूर्व विधायक ने जिले के जर्जर स्कूल भवनों को लेकर घेरा
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही, बच्चियां जान जोखिम में डालकर खिड़कियों से क्लास रूम में कर रही प्रवेश
बुधवार, 05 जुलाई 2023
...
बामन भुजा वाली माता का प्राचीन मंदिर जहां दर्शन मात्र से होती मनोकामनाएं पूरी
बुधवार, 17 मई 2023
...
भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ेंगे दीपक जोशी
सोमवार, 01 मई 2023
...
जात पात का भेद छोड़ हिंदुओं अब एकजुट हो जाओ। शस्त्र रखो, शास्त्र रखो माला और भाला रखो--पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
शनिवार, 22 अप्रैल 2023
...
पेड़ों पर लटकाए सकोरे पानी की कर रहीं व्यवस्था
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
...
रिक्कुडी के लोग पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोत पर पूरी तरह निर्भर
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
...
राज्य सरकार ने मध्‍यप्रदेश के निर्माण श्रमिकों की पेंशन योजना की बंद
रविवार, 16 अप्रैल 2023
...
16 हजार आवेदकों ने मनपसंद स्कूल न मिलने पर नहीं लिया प्रवेश, आवंटित हुईं थीं एक लाख एक हजार सीटें
शनिवार, 15 अप्रैल 2023