आईपी स्कूल मुलताई में वार्षिकोत्सव "सृजन" सोल्लास संपन्न
मुलताई । वीआईपी स्कूल मुलताई में अमनवीर सिंह बैंस, (कलेक्टर, बैतूल) के मुख्य आतिथ्य एवं सुखदेव पांसे के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व देव पूजन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। अतिथियों का स्वागत सचिव प्रदीप डांगे ने किया। स्वागत भाषण एवं विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन संचालिका श्रीमती मधु पांसे ने प्रस्तुत किया। नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के लगभग 700 बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार रंगारंग प्रस्तुति दी और खूब तालियां बटोरी ।अत्याधुनिक मंच सज्जा, ध्वनि एवं प्रकाश का उत्कृष्ट सामंजस्य अति उत्तम रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुति पंचतत्व रहा,जिसे समस्त दर्शकों ने सराहा।
अतिथियों ने विद्यालय के 60 बच्चों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम तथा सत्र के उत्कृष्ट विद्यार्थी का पुरस्कार प्रदान किया। विगत नीट की परीक्षा में चयनित ऋषि राज सिंह को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। अपने उद्बोधन में सुखदेव पांसे ने कहा कि शिक्षा में भौतिक संसाधन कभी रोढ़ा नहीं बन सकते हैं यदि दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत लगनशीलता से परिश्रम करने का जज्बा हो तो छोटे से छोटा व्यक्ति भी सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकता है। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमन वीर सिंह बैंस ने विद्यार्थियों से कहा कि जिन विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं वे बधाई के पात्र हैं लेकिन थोड़े कम अंक प्राप्त करने वाले बच्चे भी निराश ना हो बल्कि वे अपनी व्यवहारिक गुणवत्ता पर ध्यान दें। श्री बैंस ने बच्चों से कहा कि गूगल हमें जिन प्रश्नों के उत्तर देता है वे प्रश्न इतने महत्वपूर्ण नहीं होते हैं बल्कि वह प्रश्न महत्वपूर्ण होते हैं जिनका उत्तर गूगल नहीं दे सकता है। हम प्रयास करें कि इस तरह के प्रश्नों के उत्तर दे पाए। आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतू शर्मा ने किया। अंत में समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया, इस तरह कार्यक्रम का समापन हुआ।