श्याम बंसल उज्जैन, तो अशोक पोरवाल रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त
भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के पांच महीने पहले प्रदेश सरकार निगम मंडलों, बोर्डों व प्राधिकरणों में पार्टी के नेताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाकर एडजस्ट कर रही है। राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर भाजपा के दो नेताओं को विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
मप्र सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने उज्जैन के नेता श्याम बंसल को उज्जैन विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिए की गई है। इसी प्रकार एक अन्य आदेश में रतलाम के स्थानीय नेता अशोक पोरवाल को रतलाम विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्त भी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिए की गई है।