ग्रामीणों ने उठाया कुआं की सफाई का जिम्मा
बनवार। ग्राम के मजिस्द के पास स्थित कुआं गंदगी से अटी पड़ी है। जिसके कारण इसका पानी दूषित होने की बजह से सतीश अहिरवार ने ग्रामीणों की मदद से कुआं की साफ सफाई का जिम्मा उठाते हुए कुआ की साफ सफाई करते हुए दूषित पानी व मलबा बाहर निकाला जा रहा है। जिसके वाद कुआं पानी पीने के काम आने के साथ साथ दैनिक जल की जरूरत की पूर्ति के योग्य बन गया है। बता प्राचीन जल स्रोत के संरक्षण करने विना खर्चे हर टाइम जल की उपलब्धता बनी रहती है यही पानी ग्रामीणों के पीने के काम आता था। लेकिन प्राचीन जल स्रोतों की उपेक्षा से जल संकट जैसे हालात बनते है और ग्रामीणों ने प्राचीन जलस्रोत का महत्व को समझते हुए ग्राम पंचायत के सहयोग से साफ सफाई की इस पहल की पंचायत बनवार सरपंच ने सराहना की है ।