जात पात का भेद छोड़ हिंदुओं अब एकजुट हो जाओ। शस्त्र रखो, शास्त्र रखो माला और भाला रखो--पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मध्यप्रदेश में गठित होगा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड - शिवराज
भोपाल। राजधानी स्थित गुफा मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम प्रकटोत्सव समारोह अक्षय उत्सव 2023 का आयोजन हुआ। जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा कि अब समय आ गया है जब जात-पात का भेद छोड़कर सभी हिन्दू भाइयों को एकजुट हो जाना चाहिए। शस्त्र के साथ शास्त्र और माला के साथ भाला रखना चाहिए। समय की मांग है भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहिए।पंडित शास्त्री के उद्बोधन को सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उपस्थिति रही। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान परशुराम का अवतार आतताइयों का विनाश करने के लिए हुआ। उनके जीवन चरित्र पर आधारित एक अध्याय मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा।उद्बोधन भाषण के दौरान पूर्व महापौर आलोक शर्मा द्वारा की मांग पर सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में ब्राह्मण जाति के लोगों के उत्थान के दृष्टिगत शीघ्र ही ब्राह्मण कल्याण बोर्ड गठित किया जाएगा। मंदिर के पुजारियों को उचित मानदेय की घोषणा पूर्व में कई जा चुकी है। अब निजी मन्दिरों के पुजारियों को भी उचित मानदेय प्रदान किया जाएगा।साथ ही मन्दिरों के जमीनों पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं रहेगा बल्कि इसकी जमीनों की नीलामी अब पुजारी कर सकेंगे। गुफा मंदिर के बेहतर विकास के दृष्टिगत आने वाले दिनों में राज्य सरकार एक विशाल भवन का निर्माण करेगी। ताकि संस्कृत और संस्कृति की शिक्षा का ठीक ढंग से संचालन हो सके। पूर्व महापौर आलोक शर्मा एवं परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास महाराज सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग विधायक रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा और संघ के वरिष्ठ नेता शशिभाई सेठ विशेष रूप से मंचासीन रहे। समारोह शुभारंभ से पूर्व विशाल कलशयात्रा निकाली गई जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और महंत राम प्रवेश दास महाराज एक खुले वाहन में सवार होकर उनके साथ चल रहे हजारों भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। अनेक सामाजिक सगंठनों द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा था और बैंड बाजे शहनाई की धुन पर अनेक श्रद्धालु थिरक रहे थे।शोभायात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विष्णुदत्त शर्मा और सुरेश पचौरी भी पूरे समय साथ रहे । बागेश्वर पीठाधीश्वर वीरेंद्र शास्त्री ने सकल हिन्दू समाज के अध्यक्षों को रामचरितमानस भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा ने किया एवं मुख्यमंत्री द्वारा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना व प्राइवेट मंदिरों के पुजारियों को मानदेय की गई घोषणा को लेकर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. राकेश चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही मंचासीन अतिथियों एवं सभी सनातनी बंधुओं बांधवों का आभार व्यक्त किया जो कार्यक्रम में उपस्थित रहे।