सीमा रंगा इन्द्रा को मिला भारत के महारथी सम्मान
नई दिल्ली । जिन्होंने बढ़ाया देश का मान ,हम करेंगे उनका सम्मान। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली में अंशुमान सिंह द्वारा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। देश के तकरीबन 15 राज्यों से 150 महारथियों को इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। भारत के साथ-साथ विदेश से भी आए हुए मेहमान ने सबका दिल जीत लिया।
इससे पहले सीमा रंगा इन्द्रा को कई सम्मान से नवाजा जा चुका है। इसकी गूंज भारत की राजधानी नई दिल्ली से पूरे भारत में गई है । जिसमें लगभग 688 लोगों ने पूरे देश से नामांकन किया था ।