प्रकृति का पल-पल परिवर्तित रूप सौन्दर्य पूर्ण, हृदयाकर्षक और उललासमय
दमोह सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर दिखा प्रकृति अनुपम सौंदर्य
मनोहर शर्मा /दमोह
प्रकृति सोंदर्य ईश्वर की अलौकिक, अद्भुत, असीम एवं विलक्षण कला का है। प्रकृति का पल-पल परिवर्तित रूप सौन्दर्य पूर्ण, हृदयाकर्षक और उललासमय होता है। प्रातः काल में उड़ते हुए पक्षियों का चहक, सूर्य उदय के पहले आसमान में छाई सतरंगी छटा चारों दिशाओं में शांत वातावरण क्या ही अनुपम आनंद का अनुभव कराते हैं यह प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा प्रभात काल में दमोह सर्किट हाउस की पहाड़ियों में दिखाई दिया इस अद्भुत छटा को मॉर्निंग वॉक को निकले कुछ युवाओं ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।