रविवार, 24 सितम्बर 2023

रानीताल तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्यो का किया गया निरीक्षण

रानीताल तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्यो का किया गया निरीक्षण
Share This Page :

*निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने संबंधित तकनीकी अधिकारियों को दी हिदायत*
*5 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का भी किया गया सी.ई.ओ. श्री गोहल द्वारा निरीक्षण*
जबलपुर। जबलपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा कराये जा रहे जनोपयोगी, अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो में काफी प्रगति देखी जा रही है। कलेक्टर - स्मार्ट सिटी के चेयरमेन सौरभ के सुमन तथा निगमायुक्त एवं कार्यपालिक निदेशक स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार एवं उनके मार्गदर्शन तथा स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. प्रताप चन्द्र सिंह गोहल की निगरानी में समस्त परियोजनाओं के कार्य प्रगति की ओर हैं। प्रगति की जानकारी लेने स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्री गोहल रानीताल पहुॅंचे जहॉं उन्होंने तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्यो के निरीक्षण के साथ-साथ 5 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का भी निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के संबंध में सी.ई.ओ. श्री गोहल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा रानीताल के सरंक्षण और सौंदर्यीकरण के लिये तालाब के चारों और पाथ-वे एवं नालों का निर्माण किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी से यहाँ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) भी बनाया जा रहा है ताकि आसपास का गंदा पानी तालाब में न जा सके जिसका भी निरीक्षण किया। पूर्व में तालाब की भूमि पर डंप किये गये कचरे के निपटान से मुक्त होने वाले स्थान पर लैंडस्केपिंग एवं खूबसूरत उद्यान विकसित करने की योजना भी है। सी.ई.ओ. प्रताप चन्द्र सिंह गोहल ने तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण का जायजा लेने के दौरान यहाँ चल रहे निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रानीताल तालाब सौंदर्यीकरण वॉकवेज निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए। सी.ई.ओ. प्रताप चन्द्र सिंह गोहल ने बताया कि रानीताल तालाब के सौंदर्यीकरण के फेस-1 के वाकवे लैंडस्केपिंग रेलिंग लाइटिंग वर्क, स्टोन पीचिंग लैंडस्कैपिंग रेलिंग लाइटिंग वर्क को जुलाई माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी अधिकारियों को दी है। निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

खास खबर
...
मौसम विभाग की चेतावनी, कहीं वज्रपात तो कहीं भारी बारिश
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
स्मार्ट सिटी के परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अब अतिरिक्त कोई भी एक्सटेन्शन प्रदान नहीं किया जायेगा - कलेक्टर
बुधवार, 17 मई 2023
...
चुनावी तैयारियां शुरू, 20 मई को भोपाल में आयोग की बड़ी बैठक
बुधवार, 17 मई 2023
...
युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण के साथ मिलेगा स्टाइपेंड
बुधवार, 17 मई 2023
...
प्रकृति का पल-पल परिवर्तित रूप सौन्दर्य पूर्ण, हृदयाकर्षक और उललासमय
बुधवार, 17 मई 2023
...
ग्रामीणों ने उठाया कुआं की सफाई का जिम्मा
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
...
श्याम बंसल उज्जैन, तो अशोक पोरवाल रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
...
मध्यप्रदेश के कर्मचारी फिर से सड़क उतरे
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
...
आईपी स्कूल मुलताई में वार्षिकोत्सव "सृजन" सोल्लास संपन्न
सोमवार, 17 अप्रैल 2023