स्मार्ट सिटी के परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अब अतिरिक्त कोई भी एक्सटेन्शन प्रदान नहीं किया जायेगा - कलेक्टर
*निर्धारित समय सीमा 30 मई एवं 30 जून तक हर हाल में सभी परियोजनाओं को पूर्ण कराने कलेक्टर ने ठेकेदारों-कंसल्टेंटों को दी हिदायत*
*लेट लतीफी और लापरवाही पर संबंधितों के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही*
*कलेक्टर सौरभ के. सुमन ने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, सी.ई.ओ. प्रताप चन्द्र गोहल एवं अन्य तकनीकी अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की*
*स्मार्ट रोड़ फेस-1,2 एवं आई.टी. पार्क रोड़ को भी तय समय सीमा में पूर्ण करने की चेतावनी*
*एक सप्ताह के अंदर रानीताल एस.टी.पी. प्लांट को चालू करने के भी समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरभ के. सुमन ने अधिकारियों को दिये निर्देश*
जबलपुर। स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के चारों तरफ आम नागरिकों की उपयोगिता एवं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए बुनियादी सुविधाओं में विस्तारीकरण के साथ-साथ, कला, खेल, पर्यावरण, आदि क्षेत्रों के लोगों के लिए भी ब़ड़े पैमाने पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, जिसमें गोलबाजार के चारों तरफ स्मार्ट रोड़ फेस-1, 2, आई.टी. पार्क रोड़, रानीताल एस.टी.पी. प्लांट, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, मल्टी स्पोर्टस काम्पलेक्स राइट टाउन, मिनी स्पोर्टस काम्पलेक्स रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय, के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी पार्को का उन्नयीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। इन सबकी समीक्षा विगत दिवस कलेक्टर सौरभ के. सुमन ने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. प्रताप चन्द्र गोहल के साथ-साथ सभी तकनीकी अधिकारियों, ठेकेदारों एवं कंसल्टेंट के साथ समीक्षा की और सभी कार्यो को निर्धारित समय सीमा 30 मई एवं 30 जून तक पूर्ण कराने और चालू करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब किसी भी स्थिति में विकास कार्यो को पूर्ण कराने के लिए ठेकेदारों को एक्सटेन्शन नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यो को पूर्ण करने एवं चालू करने की प्रक्रिया में किसी के द्वारा कोई हीलाहवाली अथवा लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ अब सीधे कठोर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री सुमन ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी तकनीकी अधिकारियों एवं ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार उच्चगुणवत्ता, निर्धारित मापदण्ड और तय समय सीमा के अनुरूप कार्यो को गंभीरता के साथ पूर्ण कराएॅं। उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से स्मार्ट सिटी की परियोजनाएॅं निर्माणाधीन हैं, जिनको पूर्ण कराने की आवश्यकता है और यह जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी तथा आप ठेकेदारों की है। इन कार्यो में अब किसी स्तर पर कोई लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी। बैठक के अंत में उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार अपने अपने कार्यो को आपस में तालमेल बैठाकर शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराएॅं।