रविवार, 24 सितम्बर 2023

श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ की बैठक सम्पन्न

श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ की बैठक सम्पन्न
Share This Page :

दूधाखेड़ी माताजी में धर्मशाला का निर्माण करने का प्रस्ताव पास
मन्दसौर। वैष्णव सेवा संघ तहसील गरोठ की बैठक अमरवास बालाजी गरोठ पर आयोजित हुई । जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष महेश कुमार वैष्णव, कवि दशरथ बैरागी, महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती माधवी बैरागी, महिला जिलाध्यक्ष ममता बैरागी, युवा जिलाध्यक्ष विनोद बैरागी सरपंच, तहसील अध्यक्ष  गरोठ राकेश बैरागी, नगर अध्यक्ष गरोठ जगदीश बैरागी  मुकेश बैरागी पावटी आदि के सानिध्य में भगवान विष्णु के चित्र पर माल्यार्पण कर विष्णु वंदना की गई।
बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत नगर टीम द्वारा किया गया। कवि दशरथ बैरागी,सीतामऊ तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण वैष्णव, डॉ. विनोद बैरागी, राकेश बैरागी आदि ने समाजजनों को उदबोधित किया। इस अवसर पर 500 से ज्यादा समाजजनों की  आगामी मीटिंग आयोजित करने का संकल्प लिया, उसमे भोजन व्यवस्था का समस्त खर्च की घोषणा मुकेश बैरागी पावटी ने की ओर  साथ ही बजरंगदास बैरागी बरखेडा लोया द्वारा आयोजन का अन्य समस्त खर्च करने की घोषणा की  जिस पर दोनो का अभिनन्दन किया गया।
बैठक में बताया कि अगली मीटिंग तक सेवा संघ में 100 नए समाज सेवकों को सेवा संघ से जोड़ा जाएगा। समाजजनों की राय परामर्श के साथ ही दूधाखेड़ी माताजी पर जमीन क्रय कर समाज भवन बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। गरोठ तहसील के सभी सदस्यों के सहयोग से भव्य मीटिंग का आयोजन हुआ। भोजन प्रसादी के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई। आभार बजरंगदास बैरागी ने माना ।
इस अवसर पर राजू बैरागी तहसील अध्यक्ष सुवासरा, नागुदास बैरागी तहसील अध्यक्ष दलौदा, मुकेश बैरागी तहसील अध्यक्ष भानपुरा, भवानीशंकर बैरागी तहसील अध्यक्ष शामगढ़, प्रकाश बैरागी मन्दसौर कोर कमेटी सदस्य, भगवानदास बैरागी लदुना कोर कमेटी सदस्य ,अरविंद बैरागी लदुना कोर कमेटी सदस्य, भगतदास बैरागी रूपी कोर कमेटी सदस्य, श्यामदास बैरागी देवाखेड़ा कोर कमेटी सदस्य,जीवन बैरागी नगर अध्यक्ष मन्दसौर, सतीश बैरागी मन्दसौर, श्यामदास बैरागी मन्दसौर,जगदीश बैरागी नाहरगढ़, गिरधारीलाल बैरागी बरखेडा लोया,राजू बैरागी हतुनिया, श्यामदास बैरागी पावटी, बाबूदास बैरागी रूपारेल, मुरली बैरागी पारसी, विजय बैरागी खड़ावदा,दुर्गेश बैरागी भानपुरा, मनीष बैरागी नगर अध्यक्ष भानपुरा,योगेश बैरागी बरखेडा लोया,चेतन बैरागी बरखेडा लोया, दिनेश बैरागी आक्या कुँवरपदा, दीपक बैरागी गरोठ,अशोक बैरागी, गरोठ, शिवनारायन बैरागी नारिया बुजुर्ग, घनश्याम बैरागी हरिपुरा,अम्बाराम दास बैरागी बंजारी, पुरनदास बैरागी धामनिया दीवान, देवकृष्ण वैष्णव, नाहरगढ़, घनश्याम बैरागी प्रतापपुरा, राधेश्याम बैरागी गांधीसागर, आशु कुमार बैरागी गरोठ,राधेश्याम बैरागी गरोठ, संदीप बैरागी गरोठ, जानकीदास बैरागी बरखेडा लोया, मनोहर बैरागी धामनिया झाली, यशवंत बैरागी गुराड़िया नरसिंह, भरतदास बैरागी बलौदा, श्यामदास बैरागी भटूनी, पार्थ वैष्णव गरोठ, अनिल बैरागी गरोठ, सुनील बैरागी गरोठ, राधाकिशन बैरागी शंकररिया खेड़ी,राजू बैरागी साठखेड़ा, भूपेंद्र बैरागी गरोठ, संजय बैरागी गरोठ आदि  वैष्णव बैरागी समाज जन उपस्थित थे।

समाचार
...
एकमात्र गोसेवा ही कलियुग के दुष्प्रभाव से बचा सकती है
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
चोरों ने बोला धावा 30 तोला सोने पर किया हाथ साफ
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
मेरा सौभाग्य है कि संत जी के सपनो को साकार करने का अवसर मुझे मिला- रामेश्वर शर्मा
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
गंजबासौदा स्टेशन पर चलाया गया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
प्लास्टिक से डामर बनाए जाने हेतु निगम बनाएगा स्वयं का प्लांट: महापौर
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
कार्य प्रणाली से लगना चाहिए कि आप निगम के सेवक हैं: आयुक्त
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
टमाटर पेट्रोल से महंगा हो गया, थाली से दाल गायब होने लगी
सोमवार, 03 जुलाई 2023
...
भगवान मतँगेश्वर की नगरी खजुराहो में दद्दा जी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गुरुवार, 18 मई 2023
...
खजुराहो में पुरातत्व संग्रहालय दिवस पर स्कूली बच्चों की हुई चित्रकारी प्रतियोगिता
गुरुवार, 18 मई 2023
...
देश और संस्कृति ‌की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका ‌निभायें आर्यवीर
गुरुवार, 18 मई 2023