स्काउट गाइड द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केंद्र का अवलोकन
विभिन्न कौशल के साथ आत्मरक्षा के गुर सीख रहे है विद्यार्थी
मन्दसौर। गरोठ विकासखंड गरोठ के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ मंदसौर की ओर से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है वही विकासखंड गरोठ में अनेक संकुलो में अभिरुचि केंद्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बालक बालिका, सिलाई,मेहंदी माडना,ड्राइंग बनाना,पेंटिंग, नृत्य व सिलाई योग,ब्यूटी पार्लर एवं आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे आदि के गुर सीख रहे हैं तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वही आज विकासखंड गरोठ के ही एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबला गुर्जर में चल रहे अभिरुचि केंद्र का अवलोकन स्काउट विकासखंड प्रभारी राजेश पांडे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में भाग लेकर कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में स्काउट गाइड के छात्रों ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड की प्रथम स्थान पर कु. लक्ष्मी पिता हरजी, द्वितीय स्थान पर अनीश पिता योगेंद्र कुमार तथा तृतीय स्थान पर अमन पिता शिवनारायण रहे। जिनका फूल मालाओं से स्वागत कर खुश होकर प्रत्येक को नगर राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
विकासखंड स्काउट प्रभारी पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समय के सदुपयोग, स्वावलंबन की भावना के विकास व बालक बालिकाओं को विभिन्न विषयों में दक्षता हासिल करने की दृष्टि से मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ की ओर से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे छात्र-छात्राएं विभिन्न कौशलों के द्वारा आत्मनिर्भर बने,जीवन का हर पल इंसान को कुछ ना कुछ सीखने के लिए प्रेरित करता है,आप इस शिविर में किए गए कौशलों के विकास के लिए कड़ी मेहनत लगन और पुरुषार्थ करें ताकि आप इसमें दक्ष बनकर स्वयं एवं परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर सके द्य विकासखंड गाइडर ज्योति बाला जैन ने कहा कि शिक्षा को रोजगार से जोड़कर इसकी पूर्णता का परिचय स्काउट गाइड संगठन दे रहा है। यह वास्तव में सराहनीय है,हमें इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी रूचि का विकास करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन अभिरुचि केंद्र प्रभारी जी.एल.भावसार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार स्काउट शिवाजी दल ग्रुप के लीडर अमन पाटीदार ने माना।