डॉ. प्रवीण तोगड़िया का लोधी समाज उज्जैन एवं क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया
उज्जैन। उज्जैन पधारे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया का लोधी समाज उज्जैन एवं क्षेत्रवासियों ने लोधी समाज युवा राष्ट्रीय सचिव अभय नरवरिया के निवास पद्मावती एवेन्यू पर स्वागत किया। इस दौरान समाज वरिष्ठ दशरथ पुरी महाराज, अध्यक्ष सत्यनारायण लोधी, महिला अध्यक्ष रीता नरवरिया, ट्रस्ट सचिव ओम राजपूत, महेंद्र लोधी, रितिक लोधी, मनु लोधी, अजय कौशल, भगवान नरवरिया, तरुण चौरसिया, शुभम नरवरिया, विष्णु मीणा, राज त्रिवेदी, अनिल पंड्या, जितेंद्र जाट, संजय कराड़ा, अभिषेक परिहार, विकास दशोरा, कमल झाला, राजेश सेन, डॉ. तरुण शर्मा, रमेश गुप्ता सहित बंधु ने स्वागत किया। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।