लापरवाही वर्षो में भी पूरा नही हुआ जल जीवन मिशन का टंकी निर्माण ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश
जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि को बताई जल संकट की समस्या
बनवार। जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत हिनौती खेत सिंह में वर्षो पहले जल जीवन मिशन की टंकी निर्माण का काम शुरू हुआ था इसके बाद भी अभी तक टंकी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है मिशन के तहत निर्माण कार्य मंद गति से चलने की वजह से ग्रामीणों को गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है और गांव की पूरी आबादी पेयजल के लिए एक निजी पर आश्रित है और जैसे ही बोर से पानी चालू होता है पानी भरने के लिए मारामारी की स्थिति निर्मित हो जाती है। इससे खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। ग्राम के जनसंपर्क पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह को महिलाओं ने जल जीवन मिशन का कार्य अति शीघ्र पूरा करवाने की मांग करते हुए गर्मियों में ग्राम में गहराया पेयजल संकट से अवगत करवाया ग्राम वासियों ने बताया प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए 1 वर्ष पहले जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन अभी तक टंकी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गर्मियों में ग्राम में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पीने के पानी की किल्लत से महिलाओं को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके बाद भी पेयजल इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से फोन पर चर्चा करते हुए जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराने और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने की बात कही है।