सोमवार, 25 सितम्बर 2023

देश और संस्कृति ‌की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका ‌निभायें आर्यवीर

देश  और संस्कृति ‌की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका ‌निभायें आर्यवीर
Share This Page :

 आर्य समाज द्वारा आयोजित आर्य वीर दल शिविर का समारोह पूर्वक हुआ समापन 
बली चौरसिया
 महाराजपुर। आर्य समाज द्वारा आयोजित 8 दिवसीय संभागीय आर्य वीर दल शिविर का समापन समारोह महाराजपुर क्षेत्र के विधायक माननीय श्री नीरज दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा मध्य प्रदेश व विदर्भ के मंत्री जयनारायण आर्य ने की ,विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य वीर दल के प्रधान संचालक  स्वामी डा. देवब्रत आचार्य, आर्ष गुरुकुल होशंगाबाद के संरक्षक स्वामी ऋतस्पति  जी, महाराजपुर तहसीलदार दिलीप जड़िया, जिला चौरसिया समाज छतरपुर के अध्यक्ष मानिक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र चौरसिया, सचिव हरगोविंद चौरसिया , चंद्र शेखर चौरसिया, प्रांतीय संचालक आर्य वीर दल मध्य प्रदेश भैरू सिंह आर्य, विवेक आर्य संचालक आर्यवीर दल उत्तर प्रदेश, आर्य समाज महाराजपुर के प्रधान दयाराम आर्य, उपप्रधान लखन लाल आर्य, चौरसिया धर्मशाला के अध्यक्ष  यू.डी.चौरसिया , आर्य वीर दल अधिष्ठाता चितरंजन चौरसिया, आर्यवीर दल जिला संचालक उमेश आर्य, कोषाध्यक्ष अजय अमर चौरसिया, पत्रकार बली चौरसिया , राजबहादुर चौरसिया जयहिंद पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ,राजू विद्यार्थी,दिनेश लोहावाले, के साथ ही विभिन्न आर्य समाजों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण द्वारा किया गया। स्वागत भाषण आर्यबीर दल के जिला संचालक उमेश कुमार आर्य ने  दिया। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते है आर्यसमाज के प्रधान दयाराम आर्य ने कहा कि बच्चे  देश का भविष्य हैं सभी अच्छे नागरिक बनकर अपने माता-पिता का सम्मान करें ।
प्रधान संचालक डा. देवब्रत ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ‌ जो बहुत ही कठिन कार्य है ,पढ़ाई भी करें एवं नियमित अभ्यास करें । आर्ष गुरुकुल होशंगाबाद के संरक्षक ऋतस्पति जी ने कहा कि आप सभी ने लगातार प्रशिक्षण प्राप्त किया निरंतर अभ्यास जारी रखें , अच्छे नागरिक वने उन्होंने आर्य समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज दीक्षित ने कहा कि आज देश को आर्य वीर दल की आवश्यकता है इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आर्य वीर देश एवं संस्कृति रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं , ऊर्जावान एवं चरित्रवान बनै, क्योंकि ऊर्जावान एवं चरित्रवान व्यक्ति ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है उन्होंने आर्य समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार के कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किए जाते हैं तो मैं उसमें सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इसके पूर्व समस्त आर्य वीरों ने अजब -गजब करतब दिखाकर  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिनमें तलवार का प्रदर्शन, आसन , मीनार निर्माण ,लेजम डम्बल ,लाठी चालन के प्रदर्शन सराहनीय रहे ‌।
विधायक नीरज दीक्षित एवं अन्य अतिथियों एवं प्रशिक्षण शिविर में 8 दिन तक प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक दिनेश आर्य, भूपेंद्र  आर्य, अभिषेकआर्य,इन्दर आर्य का स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया ।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर्य बीरों को भी स्मृति चिन्ह  एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। चौरसिया समाज छतरपुर के अध्यक्ष मानिक चौरसिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेन्द्र चौरसिया, सचिव हरगोविंद चौरसिया, चंद्र शेखर चौरसिया, आर्य समाज राजनगर के प्रधान श्री दिलीप यादव रीवा आर्य समाज ,भरुआ सुमेरपुर से डा.विवेक आर्य, सृजन महाविद्यालय लवकुश नगर से मनोज चतुर्वेदी, महोबा से वीरेंद्र कुशवाहा, अशोक सेन एवं अन्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में जय नारायण आर्य ने कहा कि  स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सर्वाधिक सेनानी आर्य समाज से ही थे, इस शिविर में जो प्रशिक्षण आर्य वीरों ने  प्राप्त किया है वे निरंतर  अभ्यास करते रहें तभी प्रशिक्षण सार्थक होगा। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश आर्य ने किया ,आभार आर्यसमाज के मंत्री इंद्र प्रकाश आर्य ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न आर्य समाजों के पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक ,महिलाएं श्रीमती प्रभा चौरसिया, श्रीमती विद्या देवी, श्रीमती विनीता चौरसिया, श्रीमती सुषमा  चौरसिया, श्रीमती पूनम आर्या, भारती आर्या, सपना आर्या, डॉ.केशकान्ति चौरासिया एवं युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।

समाचार
...
एकमात्र गोसेवा ही कलियुग के दुष्प्रभाव से बचा सकती है
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
चोरों ने बोला धावा 30 तोला सोने पर किया हाथ साफ
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
मेरा सौभाग्य है कि संत जी के सपनो को साकार करने का अवसर मुझे मिला- रामेश्वर शर्मा
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
गंजबासौदा स्टेशन पर चलाया गया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
प्लास्टिक से डामर बनाए जाने हेतु निगम बनाएगा स्वयं का प्लांट: महापौर
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
कार्य प्रणाली से लगना चाहिए कि आप निगम के सेवक हैं: आयुक्त
बुधवार, 19 जुलाई 2023
...
टमाटर पेट्रोल से महंगा हो गया, थाली से दाल गायब होने लगी
सोमवार, 03 जुलाई 2023
...
भगवान मतँगेश्वर की नगरी खजुराहो में दद्दा जी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
गुरुवार, 18 मई 2023
...
खजुराहो में पुरातत्व संग्रहालय दिवस पर स्कूली बच्चों की हुई चित्रकारी प्रतियोगिता
गुरुवार, 18 मई 2023