खजुराहो में पुरातत्व संग्रहालय दिवस पर स्कूली बच्चों की हुई चित्रकारी प्रतियोगिता
शांती यादव / खजुराहो
भारतीय पुरातत्व संग्रहालय, खजुराहो में अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस हर्षोल्लास के साथ डा. शिवाकान्त बाजपेई, अधीक्षण पुरातत्वविद, के मार्गदर्शन में मनायाI इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने भाग लियाI जिसमे प्रथम पुरस्कार सार्थक बाजपेई, कान्वेंट विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार दीपिका अहिरवार, वंडर्स किड्स इंग्लिश विद्यालय, तृतीय पुरस्कार पूर्ती सिंह चौहान, ऑल सेंटस विद्यालय एवं सांत्वना पुरस्कार आकांक्षा जैन, ऑल सेंटस विद्यालय एवं ओमकार सिंह सी एम् राइज शासकीय विद्यालय, राजनगर को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में डा. अवधेश चतुर्वेदी, चिकित्सा अधिकारी राजनगर ने बच्चो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए गर्मी एवं ठण्डी से बचने के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान कीI
पंडित सुधीर शर्मा ने अध्यात्म के बारे में बच्चों को जानकारी दी। डा. महेन्द्र पाल, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद, पुरातत्व संग्रहालय, ने अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के बारे में तथा धरोहरों को कैसे सुरक्षित रखा जाएँ ताकि आने वाली पीड़ियों को भी धरोहरों को सौंपा जा सकेI इसके साथ ही जय प्रकाश गुप्ता, उद्यानवविद द्वारा जीवों में पेड़- पौधों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कीI इस कार्यक्रम में श्री रवि, अवर श्रेणी लिपिक, कौशल किशोर पाठक, मोहन लाल पुष्पकार, श्याम लाल, दिव्यांशु गोयनका, संजय द्विवेदी एवं राजेन्द्र खरे उपस्थित रहेंI