सौ यूनिट बिल माफ, दो सौ यूनिट पर हाफ
- नारी सम्मान योजना के बाद कमलनाथ ने की दूसरी बड़ी घोषणा
भोपाल/धार। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरवार को धार जिले के बदनावर में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही 200 यूनिट तक बिजली आधी कीमत में दी जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली नहीं, मैं पहली दफा कह रहा हूं कि 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिल हाफ।
कमलनाथ ने कहा हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं। हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था। हमारे दिल-दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ बनाने की सोच है। यदि उसे 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो हमारा गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कितनी घोषणाएं करेंगे। इनके राज में आज पैसे दो और काम करवाओ। शिवराज आपने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाला, माफिया राज, दुष्कर्म, घर-घर दारू दी है। ये तस्वीर आज आपके सबके सामने मप्र की है।
हमने वोटों से सरकार बनाई, उन्होंने गिरा दी -
कमलनाथ ने कहा कि हमने दिसंबर 2022 में वोटों से सरकार बनाई थी। उन्होंने नोट खर्च कर गिरा दी। कुर्सी को बचाने के लिए मैंने कोई सौदा नहीं किया। साढ़ेे 11 महीने में कांग्रेस की सरकार ने नीति और नीयत का परिचय दिया। अब हम 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ देंगे। बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने पुरानी पेंशन बहाली देंगे।
भाजपा ने धर्म का किया राजनीतिकरण -
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म को राजनीतिक मंच पर ले आई है। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं, किंतु बेवकूफ नहीं हूं। इस बात को समझने की जरूरत है। धर्म आचार-विचार का विषय होता है। भाजपा ने राजनीतिकरण करके इसको प्रचार का विषय बना दिया।