स्थायी शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
भोपाल। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 के जरिए सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए चयनित किए गए अभ्यर्थी गुरुवार को एक बार फिर सडक़ों पर उतरे। उनकी मांग है कि स्थायी शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि कर एक बार फिर से काउंसिलिंग करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति का मौका दिया जाए। इसके साथ ही रिक्त पदों पर शीघ्र भर्तियां की जाएं। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर गुरुवार को चयनित शिक्षकों ने रविंद्र भवन के सामने पॉलिटेक्निक चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री के नाम पुलिस प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
पुलिस प्रशासन की समझाइश बाद पांच सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। दोपहर बाद चयनित शिक्षकों का यह समूह लोक शिक्षण संचालनालय पहुंचा और कार्यालय के सामने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की।
ये हैं चयनित शिक्षकों की प्रमुख मांगें -
1. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के पदों में वृद्धि की जाए।
2. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, कृषि, समाजशास्त्र, बायोलाजी एवं कामर्स आदि के पदों में वृद्धि की जाए।
3. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहे 2237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
4. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 6530 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
5. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 51000 पदों पर भर्ती की जाए।